चंबा के ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से मनाया गया हिमाचल दिवस

Himachal Day was celebrated with pomp in Chamba's historic Chaugan
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से मनाया गया हिमाचल दिवस

उज्जवल हिमाचल। चंबा
हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह आज चंबा (Chamba) के ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज करवाई।
जिला प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का जोरदार स्वागत किया गया।

यह खबर पढ़ेंः मेडिकल कालेज में उपलब्ध करवाएंगे अत्याधुनिक सुविधाएंः डॉ. धनीराम शांडिल

उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही पुलिस व होमगार्ड जवानों, एनसीसी कैडेट एनएसएस के स्वयंसेवियों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हिमाचल गठन के इतिहास पर भी प्रकाश डाला।

कुलदीप सिंह पठानिया ने बबलू क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। समारोह के दौरान स्कूली छात्रों व सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

समारोह में समारोह में पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसपी अभिषेक यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष अमित भरमौरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।