हिमाचलः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादौन सुजानपुर मार्ग पर जंगलू गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे खाई में शव मिलने से क्षेत्र भर में शोक की लहर है। मृतक की पहचान विपन कुमार 45 वर्ष पुत्र झुन्जू राम निवासी गांव दोबड़ कला के तौर पर हुई है। मृतक की पत्नी सीमा देवी पंचायत समिति सदस्य हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाइक दुर्घटना में विपिन की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विपिन चौमुखा में एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था। शनिवार शाम करीब 8 बजे घर के लिए अपनी बाइक से निकला था इसी दौरान उसकी अपने बेटे से भी बात हुई थी, परंतु जब रात भर घर ना पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी।

रविवार सुबह परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नादौन थाने में दी, जिसके चलते मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जंगलू गांव में सड़क किनारे करीब 20 फुट गहरी खाई में उसका शव बरामद हुआ। विपिन का शरीर वहां लगी एक कटीली तार में फंस गया था और ऊपर से उस पर उसकी बाइक गिरी थी। एक तार उसके गले में फंस गई थी, जबकि एक टांग बाइक में फंसी थी। जबकि उसके सर पर हेलमेट लगा हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे से कोई वाहन या जानवर आने से वह मोड ही नहीं काट पाया और बाइक सहित खाई में जा गिरा होगा, यहां एक तीखा मोड़ है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।