हिमाचलः जमा दो के परीक्षा परिणाम में छाई चालक की बेटी साक्षी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जमा दो कक्षा परीक्षा परिणाम में अप्पर बल्ह के लेदा निवासी साक्षी शर्मा मेरिट में स्थान बनाते हुए 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है। साक्षी की इस उपलब्धि से जिला व क्षेत्र का नाम ऊंचा हुआ है। साक्षी अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं, उपरांत उसके आईएएस अधिकारी बनकर अपना व अपनी स्वर्गीय मासी का सपना पूरा करना चाहती हैं। साक्षी की माता वंदना शर्मा जिन्हें वह अपना आदर्श मानती हैं प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका हैं तथा पिता देवराज शर्मा एचआरटीसी में बतौर चालक सेवाएं दे रहे हैं।

माता वंदना शर्मा ने बताया कि साक्षी शर्मा बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल दर्जे की विद्यार्थी रही हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में भी मेरिट में स्थान बनाते हुए साक्षी ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अब एक बार फिर से मेरिट में स्थान बनाते हुए उन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल कर अपने स्कूल क्षेत्र तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। साक्षी इन दिनों कमांद स्थित आईआईटी में इंटरनेट ऑफ थिंग्स का डिप्लोमा कोर्स कर रही हैं।

साक्षी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों, अभिभावको, नाना-नानी तथा स्वर्गीय मासी अनीता शर्मा को देती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मासी स्वर्गीय अनीता शर्मा उनकी मार्गदर्शक रही हैं, वह उन्हें हर वक्त पढ़ाई के लिए प्रेरित करती थीं यदि आज वह हमारे बीच में होती तो उनकी खुशी की कोई सीमा नहीं होती। साक्षी इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस बन देश एवं प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं। साक्षी के गुरूकोठा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गुरुजनों तथा पूरे स्टाफ ने साक्षी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है तथा जीवन में आगे सपनों को पूरा करने शुभकामनाएं दी हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।