हिमाचलः टमाटर के दाम बढ़ने से किसानों की हुई बल्ले बल्ले

Himachal: Due to the increase in the price of tomatoes, the farmers are upset
हिमाचलः टमाटर के दाम बढ़ने से किसानों की हुई बल्ले बल्ले

उज्जवल हिमाचल। सोलन
लाल सोने के नाम से मशहूर सोलन के टमाटरांे का इन दिनों किसानो को उचित दाम मिल रहे है। इस मर्तबा टमाटर की प्रति करेट 700 रूपये से लेकर 2300 रूपये तक बिक रही है। जिस से किसानो को उनकी मेहनत का मेहनताना मिल रहा है। बिते दो तीन वर्षों में टमाटर के दाम नगन्य थे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कर्मचारी हितों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

टमाटर के बेहतर दाम मिलने का मुख्य कारण टमाटर की फसल कम लगना एवं बारिश से फसल खराब होना है। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें इस बार टमाटर के उचित दाम मिल रहे है। जिस से उनकी अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने बताया कि बिते वर्षों में टमाटर के दाम बेहद कम थे जिसकी भरपाई इस रेट से हो रही है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।