उज्जवल हिमाचल। चंबा
जिला चंबा (Chamba) में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश के दौर ने कहर बरपा कर रख दिया है। बारिश के कारण रावी नदी सहित तमाम सहायक नदियां व नाले उफान पर आ गए हैं। रविवार को बग्गा डैम से पानी छोड़ने के चलते रावी नदी का बहाव खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बहुचर्चित चक्की पुल मूसलाधार बारिश के कारण सभी वाहनों के लिए हुआ बंद

इस रावी नदी के तेज बहाव में शीतला पुल के पास दो शव मिले है। जिनकी की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। बताते चले कि बारिश के कारण चंबा जिले में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे है, जिस कारण जिला के तमाम मुख्य व संपर्क मार्गों पर वाहनों के पहिए थम के रह गए हैं हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जिले में अलर्ट के साथ एडवाइजरी भी जारी कर लोगों को खराब मौसम में घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है कि बेवजह बिना किसी जरूरी काम के लोग बिल्कुल भी अपने घरों से बाहर न निकले।