हिमाचलः बाहवा के दुगला राम ने उगाए आधा-आधा किलो के प्याज

उज्जवल हिमाचल। गोहर

ग्राम पंचायत दान बाहवा के दुगला राम ने अपने खेतों में आधा आधा किलो के प्याज की पैदावार पैदा कर सबको हैरत में डाल दिया है। काबिले जिक्र है दुगला राम एक साधारण किसान है बिना किसी तकनीक के उसने लोकल अपने गांव से प्याज की पनीरी ली और खेतों में लगाया और लोकल खाद मैल देकर पैदावार तैयार की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल]

अब जब प्याज की पैदावार तैयार हो गई है तो प्याज का साइज देखकर सभी हैरान हैं। दुगलाराम के दो खेतों में लगभग 2 क्विंटल की करीब प्याज तैयार हुआ है और सब का साइज बहुत ही बड़ा बड़ा आधा किलो 600 ग्राम 400 ग्राम से 4,50 ग्राम 475 ग्राम हिसाब से सारे प्याज की पैदावार हुई है। आसपास के किसानों व प्रधान ग्राम पंचायत दान अंजली देवी ने दुगलाराम को बधाई दी है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।