हिमाचलःशिक्षा मंत्री ने ज्वालामुखी में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए भूमि का किया निरीक्षण

Himachal: Education Minister inspected the land for opening day boarding school in Jwalamukhi
हिमाचलःशिक्षा मंत्री ने ज्वालामुखी में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए भूमि का किया निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ज्वालामुखी के बानू दा खूह नामक स्थान में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए जगह का निरीक्षण किया और इस स्थान को शिक्षा के लिए आदर्श बताते हुए विधायक संजय रतन को शीघ्र ही इस भूमि को शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने को कहा ताकि शीघ्र ही फाइल को कैबिनेट में पास करके यहां पर डे बोर्डिंग स्कूल का कार्य शुरू किया जा सके।
रोहित ठाकुर ने विधायक यादविंद्र गोमा और संजय रतन के साथ लगभग 54 कनाल भूमि का निरीक्षण किया और इसे शिक्षा के लिए बेहतरीन स्थान बताया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की और उन्हें शीघ्र ही भूमि संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए इस मौके पर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा भी मौजूद थे।

उनको भी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र अमल करने के लिए कहा ताकि इस भूमि पर एक आदर्श शिक्षण संस्थान की स्थापना हो सके। विधायक संजय रतन ने शिक्षा मंत्री को बताया कि यहां लगभग 54 कनाल भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में लोग शिक्षण संस्थान को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। जिससे लगभग 100 कनाल भूमि यहां पर उपलब्ध हो जाएगी और एक आदर्श शिक्षण संस्थान क्षेत्रवासियों को मिलेगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से किया गया कृष्ण कथा का आयोजन

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आप के विधायक संजय रतन का सपना यहां पर डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने का है और कई बार उनसे इस संदर्भ में बातचीत कर चुके हैं और उनके बड़े भाई हैं। उनका आदेश मेरे लिए सर्वाेपरि है। शीघ्र ही सभी कार्रवाई पूरी की जाएगी और शीघ्र ही ज्वालामुखी में एक शानदार शिक्षण संस्थान जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी चर्चा करेंगे और जिला कांगड़ा में जितने भी डे-बोर्डिंग स्कूल जहां-जहां खुल रहे हैं, वहां पर निरीक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया जा रहा है। जितने भी रिक्त पद है, उन्हें भरा जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की भी कमी नजर नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा पॉलिसी के आधार पर छात्रों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सरकारी स्कूलों के परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि करोना संकटकाल में जहां सरकारी स्कूलों के वार्षिक परिणामों में जो कमी आई थी उसे अब सुधार कर लिया गया है और निकट भविष्य में इससे भी अच्छे परिणाम सामने आएंगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के ऊपर बहुत ध्यान दिया जा रहा है और बजट की कोई कमी नहीं है।

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री का स्थानीय रेस्ट हाउस में नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ,शहरी कांग्रेस अध्यक्ष विमल शर्मा, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्यगणों नगर परिषद् ज्वालामुखी के सदस्यगणों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।