हिमाचलः हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने भी मांगी ओपीएस

हिमाचलः हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने भी मांगी ओपीएस

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल किया गया है लेकिन बिजली बोर्ड (Electricity Board) के कर्मचारियों को अभी तक इसके दायरे से बाहर रखा गया है, जिसके चलते बोर्ड के कर्मचारियों में खासा रोष है। बोर्ड के कर्मचारियों ने आज ओपीएस बहाली की मांग को लेकर बिजली बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बिजली बोर्ड के अधिकारियों पर कर्मचारियों के हक को मारने के आरोप लगाए।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 27 मई से शुरू होगा भडवार कबड्डी लीग सीजन-7 

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरालाल वर्मा (Heeralal  Varma) ने बताया कि मुख्यमंत्री कई बार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओपीएस बहाली की घोषणा कर चुके हैं। बावजूद इसके बोर्ड के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। लगभग 10 हजार के आसपास बिजली बोर्ड के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से महरूम हो गए हैं जबकि दूसरे निगमों और बोर्ड के कर्मचारी ओपीएस के दायरे में आ चुके हैं।

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार हो रहा है। जिसके खिलाफ़ आज कर्मचारी इक्कठे हुए हैं और अगर आज शाम तक कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाली की अधिसूचना जारी नहीं होती है। तो प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।