हिमाचलः बार एसोसिएशन जवाली की कार्यकारिणी का हुआ गठन

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

बार एसोसिएशन जवाली के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक रपोत्रा ने गुरुवार को कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें एडवोकेट जगदीश भाटिया, एडवोकेट संजीव राजपूत, एडवोकेट इंदु गुलेरिया, एडवोकेट शेर सिंह को उपाध्यक्ष, एडवोकेट दिनेश शर्मा को महासचिव, एडवोकेट रंजन शर्मा, एडवोकेट चरनजीत सिंह ओवराय को सहसचिव, एडवोकेट योगेश शर्मा, एडवोकेट रोहित शर्मा को मीडिया प्रभारी, एडवोकेट किमी कमल को लाइब्रेरियन बनाया गया जबकि एडवोकेट भीखम सिंह पगडोत्रा,एडवोकेट केवी शर्मा, एडवोकेट राजिंदर शर्मा, एडवोकेट सुरिन्द्र गुलेरिया, एडवोकेट सोमराज जंबाल, एडवोकेट विपन धीमान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Please share your thoughts...