हिमाचल: पिता ने लगाया आरोप-मेरे बेटे देवेंद्र की हत्या के मुख्य हत्यारे को बचा रही पुलिस

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
सोलन के बद्दी (Baddi) की पहाड़ी पंचायत नालका के कठनाल जोगियां गांव के महेंद्र सिंह ने अपने बेटे देवेंद्र की हत्या के मुख्य हत्यारे को बचाने का पुलिस पर आरोप लगाया है। नालका पंचायत के प्रधान प्रेम चंद के नेतृत्व में मृतक के परिजन और ग्रामीण एसपी मोहित चावला से मिले और एक ज्ञापन सौंपा।

एसपी से बातचीत के दौरान फूट-फूटकर रोए मृतक देवेंद्र के पिता और एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। मृतक के पिता महेंद्र सिंह ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के आरोपी राकेश फौजी ने पहले दिन ही पुलिस को बताया था कि उनका बेटा उसकी बहन को अशलील मैसेज भेजता था जिसके चलते उसने उसकी हत्या की है।

यह भी पढ़ेंः समाजसेवी विजय बहल ने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों को दिए 31-31 हजार

उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे ने मैसेज भेजे भी थे तो पुलिस ने आज तक 16 दिन का समय बीत गया है लेकिन उस युवती से पूछताछ क्यूं नहीं की, जिसको मैसेज भेजे गए। क्या पुलिस युवती को बचाना चाहती है। वहीं, ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेमचंद ने कहा कि देवेंद्र एक अच्छा युवक था और किसी प्रकार का नशा तक भी नहीं करता था सब से मिलजुल कर रहता था।

उन्होंने कहा कि सभी गांववासियों को शक है कि उसे दो युवकों ने नहीं मारा है। वह अन्य और भी युवक इस हत्या में शामिल है जिसकी पुलिस को छानबीन करनी चाहिए और साथ ही युवती से भी पूछताछ की जाए ताकि यह पता चले कि किसके द्वारा युवती को अश्लील मैसेज किए जा रहे थे

एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि उनसे आज एक प्रतिनिधिमंडल मिला था और जो भी आशंकाएं उनके द्वारा जताई गई है उस पर पहले से ही कार्रवाई की जा रही है और जल्दी इस हत्या के मामले में पूरा निष्कर्ष निकाला जाएगा और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।