हिमाचल : गौशाला में बंधी गाय के पैरों में पहले बांधी रस्सी, फिर हुआ ऐसा, पढें पूरी खबर

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

जहां‌ एक ओर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने का मामला मंडी जिला में सामने आया है। उपमंडल सुंदरनगर की भौर पंचायत के हलेल गांव में सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने गौशाला में बंधे गौवंश के साथ अनैतिक कार्य करने के बाद रस्सी से गला घोंट कर निर्मम हत्या कर दी है। आरोपियों ने गौ माता को मारने से पहले उसके मुंह को बोरी से दबाया है, जिससे वह आवाज नहीं निकाल पाए। सुबह जब परिवार का सदस्य गौशाला में पहुंचा तो उसने मवेशी को फर्श पर गिरा हुआ पाया और उसके मुंह में झाग थी।

जांच करने पर पाया कि उसका गला लकड़ी के पिलर के साथ मजबूती से रस्सी बांध कर घोटा गया है, जिससे उसकी मौत हुई है। गौ माता के पिछले दोनों पांव भी रस्सी से बंधे थे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही धनोटू पुलिस थाना का दल मौके पर पहुंचा और गौशाला को सील कर दिया। मंडी में दोपहर के समय फॉरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने पर गौशाला को खोला गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा व डीएसपी सुंदरनगर भी मौके पर पहुंचे। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस को मामले में संलिप्त लोगों का जल्द पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज।