गायिका जानवी चौधरी का पंजाबी भजन जोगिया हुआ रिलीज

राजीव चौधरी। गगल

गगल इच्छी की उभरती गायिका जानवी चौधरी का पंजाबी भजन जोगिया रिलीज हुआ। इस भजन को कांगड़ा एसडीएम नवीन तंवर ने रिलीज किया। ग्राम पंचायत इच्छी से संबंध रखने वाली गायिका जानवी चौधरी के पहाड़ी गीतों और भजनों के बाद अब पंजाबी भजन जोगिया रिलीज हो गया है। यह भजन बाबा बालक नाथ को समर्पित है। इस भजन को सिंगर जानवी चौधरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर राकेश ने संगीतबद्ध किया है। और इसे लिखा है अनिल शिवा जलोटीया ने। इस भजन को धर्मशाला की हसीन वादियों में शूट किया गया है। इसका फिल्मांकन नवीन जमवाल ने किया है। इस भजन को संवारा है एसएमसी प्रोडक्शनऔर डांस ग्रुप सब्बू, सोनाली और अभिनय अवनीश, प्रिया ने किया है। इससे पहले जानवी चौधरी के और भी कई गाने आ चुके हैं जिनमें कालाकोट, थाने करनी रिपोर्ट, दे चरना दा प्यार दातिए। आदि प्रमुख हैं।

इन गानो को लोगों ने काफी पसंद किया है। जानवी चौधरी ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया है। जो उनके गानों को इतना प्यार दे रहे हैं। जानवी चौधरी के अभी और भी प्रोजेक्ट आने वाले हैं। जिनकी तैयारी चली हुई है। इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा नवीन जंवर ने जानवी को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने ने कहा कि युवा पीढी के लिए जानवी चौधरी एक मिसाल है जो कि हमारी संस्कृति को गानों के माध्यम से जन-जन तक पंहुचा रही है। उन्होंने ने कहा कि भजन व अन्य गानों के साथ- साथ देश भक्ति के गीत गाने की भी सलाह दी।