उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भारत सरकार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की भूस्खलन त्रासदी को मानवता के आधार पर राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार से मानवता के आधार पर हिमाचल में हुई त्रासदी के क़रीब चार हज़ार करोड़ रूपए के नुक़सान की अतिशीघ्र भरपाई हेतु आग्रह किया है।
प्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश के तमाम जिलो में राहत शिविर द्वारा प्रभावितों की मदद का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रदेश प्रवक्ता ने देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए बताया कि इस त्रासदी से निपटने हेतु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश को स्पेशल आर्थिक पैकेज का प्रावधान करके पहली किश्त जारी की जाए।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र में गहराया जल संकट
विपदा की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने गैर राजनीति से ऊपर उठकर भारत सरकार से राहत मांगी है। अब देखना है कि भारत सरकार हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में कितना समय लगाता है।