हिमाचल सरकार ने पांच राज्य सेवा अधिकारियों का किया तबादला

Himachal government transferred five state service officers
हिमाचल सरकार ने पांच राज्य सेवा अधिकारियों का किया तबादला

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पांच राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के आदेश में बताया गया है कि सरकार की प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेश समनुदेशन) निशा सिंह अब हिमाचल प्रदेश की प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेशी समनुदेशन) और महानिदेशक के रूप में कार्य करेगीं।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल निशा सिंह आईएएस (एचपीः 1987), हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रमुख सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेश नियुक्ति) को यह आदेश देते हुए काफी खुश हैं। शिमला अब से हिमाचल प्रदेश के प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण और विदेशी असाइनमेंट) और जनहित में तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (एचआईपीए) के महानिदेशक के रूप में कार्य करेगा।

एक अन्य आदेश के माध्यम से मुख्य सचिव सक्सेना ने बताया कि सरकार के सचिव आयुष, (मुद्रण एवं स्टेशनरी तथा युवा सेवा एवं खेल) राजीव शर्मा सरकार के सचिव (एमपीपी एंड पावर और एनसीईएस) के पद का अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगे।

यह खबर पढ़ेंः जीएवी पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल इंग्लिश ओलंपियाड में छाए वान्या, अदित, मैक्स

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल खुश हैं कि राजीव शर्मा, आईएएस (एचपीः 2004), हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव आयुष, (मुद्रण और स्टेशनरी और युवा सेवाएं और खेल) जो सचिव, लोकायुक्त, हिमाचल प्रदेश और सचिव, मानवाधिकार आयोग, हिमाचल प्रदेश के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

एक अन्य आदेश में मुख्य सचिव ने राज्य के पांच प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन की जानकारी दी। पांच अधिकारियों में विक्रम महाजन, एचपीएएस (2009), नगर निगम के आयुक्त अतिरिक्त निदेशक, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, विक्रम महाजन, नगर निगम आयुक्त अतिरिक्त निदेशक, संजीव कुमार उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) थे।

काजा, संजीव ठाकुर को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक, डॉ. वाई.एस. परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज इन सबका नाम तबादले में शामिल हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।