हरियाणा और मध्य प्रदेश की खेल नीति को फॉलो करेगी हिमाचल सरकार

दोनों राज्यों की खेल नीति को अध्ययन करने के अधिकारियों को खेल मंत्री ने दिए निर्देश

Himachal government will follow the sports policy of Haryana and Madhya Pradesh

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार प्रदेश की खेल नीति बनाने वाली है जिसको लेकर हिमाचल सरकार ने मध्य प्रदेश और हरियाणा की खेल पॉलिसी को फॉलो करने का फैसला लिया है।खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को इन दोनों राज्यों की खेल पॉलिसी को गहनता से अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः 101 करोड़ के प्रारंभिक योगदान के साथ मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष का हुआ गठन

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि दोनों राज्यों की खेल पॉलिसी काफी अच्छी है और मध्य प्रदेश में हाल ही में वह खुद खिलाड़ियों के लिए तैयार किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर को देख कर आए हैं जो कि काफी बेहतरीन है। हिमाचल सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के मकसद से मध्य प्रदेश और हरियाणा की खेल पॉलिसी के अच्छे बिंदु को एडॉव करके हिमाचल में खेल नीति बनाएगी। प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर भी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा जिससे खेलों को बढ़ावा मिल सके।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी खेलो इंडिया योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में खेलों के लिए बजट की बात की जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।