हिमाचलः हरदीप बाबा ने 48 लाख से बनने वाले एग्जामिनेशन हॉल के कार्य का करवाया शुभारंभ

Himachal: Hardeep Baba inaugurated the work of 48 lakh examination hall
हिमाचलः हरदीप बाबा ने 48 लाख से बनने वाले एग्जामिनेशन हॉल के कार्य का करवाया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरदीप बाबा (Hardeep Baba) ने आज ढांग निहली प्लस टू स्कूल में एग्जामिनेशन हॉल के कार्य का शुभारंभ करवाया, इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर हरदीप बाबा ने कहा कि वर्ष 2017 में उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय एग्जामिनेशन हॉल के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करवाया था लेकिन भाजपा सरकार ने 5 साल में बजट जारी नहीं किया।

अब कांग्रेस सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 महीने के अंदर ही बजट जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एग्जामिनेशन हॉल के निर्माण के लिए 48 लाख का टेंडर ठेकेदार को दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ही उन्होंने स्कूल को प्लस टू का दर्जा दिलवाया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बड़ा देव कमरुनाग के गूर गुरदेव की बडी मुश्किलें, किसान-बागवान हुए परेशान

स्कूल प्रबंधन की ओर से साइंस ब्लॉक की डिमांड भी रखी गई है। बाबा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल में साइंस ब्लॉक के लिए भी बजट का प्रावधान करवाया जाएगा। उन्होंने एग्जामिनेशन हॉल के लिए बजट जारी करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार जताया है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।