हिमाचलः लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी भारी बरसात

Himachal: Heavy rains became a cause of trouble for the people
हिमाचलः लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी भारी बरसात

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बरसात मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ताजा घटनाक्रम में नाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौक के तहत डड़ेस गांव में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन में कार्यरत कंपनी की लापरवाही के कारण लोगों के घर गिरने के कगार पर हैं।

वहीं जब इसकी सूचना नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार को लगी तो उन्होंने तुरंत प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचकर मौक़े पर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर हालात इस कदर खराब थे कि नाचन विधायक विनोद कुमार, मीडिया कर्मी और स्थानीय पंचायत प्रधान नरेंद्र भंडारी एलएनटी मशीन पर चढ़ कर घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश में मौसम से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केन्द्र सरकारः सीएम सुक्खू


जानकारी के अनुसार भारी बरसात और फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण क्षेत्र में सरवण कुमार और बोहरी देवी के मकान को कभी भी क्षति पहुंच सकती है।

विधायक विनोद कुमार और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर प्रभावितों को बरसात से अपनी भूमि को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए 20 तिरपाल दिए हैं। विधायक और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रभावितों को आश्वासन दिया है कि बारिश रुकने के बाद फोरलेन कंपनी से जल्द से जल्द उनके घरों को सुरक्षित करने के लिए रिटेनिंग वॉल लगाई जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।