MSC नर्सिंग की काउंसलिंग पर हिमाचल हाईकोर्ट ने लगाई रोक

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक में एमएससी नर्सिंग की काउंसलिंग इन सर्विस अभ्यर्थियों के कोर्ट केस के चलते लटक गई है। हाईकोर्ट ने केस की सुनवाई तक काउंसलिंग पर रोक लगा दी है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में एमएससी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी रुक गई है। इन सर्विस अभ्यर्थियों ने कोर्ट में इसलिए केस किया है कि वह 50 प्रतिशत क्वालिफाई अंकों की शर्त सर्विस में होकर पर नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उन्होंने क्वालीफाई अंकों में राहत प्रदान करने की मांग की है। यह केस हाइकोर्ट में चल रहा है और इसकी सुनवाई जल्द होगी।

इससे पहले भी केस की सुनवाई पिछले सोमवार को हो चुकी है, जिसमें यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से अगली डेट ली थी। करीब 15 दिन पहले इन सर्विस अभ्यर्थियों की ओर से यह केस दायर किया गया है और ऐसे में एमएससी नर्सिंग  की काउंसलिंग नहीं हो पा रही है। इसकी पुष्टि मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोर्ट निर्णय लेता है। काउंसलिंग कर दी जाएगी। उधर, बीएससी नर्सिगिं और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। सोमवार से ही दूसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।