हिमाचलः हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ कांगड़ा द्वारा 15 व 16 जुलाई को होगा रेफरी क्लिनिक का आयोजन

हिमाचलः हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ कांगड़ा द्वारा 15 व 16 जुलाई को होगा रेफरी क्लिनिक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ कांगड़ा (Himachal Pradesh Basketball Association Kangra) में 15 जुलाई व 16 जुलाई को रेफरी क्लिनिक करने जा रहा है। इस पर हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा व महासचिव अजय सूद ने कहा कि इस रेफरी क्लिनिक में प्रदेश भर से नये व एक्टीव (पुराने) रेफरी भाग लेंगे।

जिससे प्रदेश भर के रेफरीयों का एकजुट होकर काम करना सम्भव हो जाएगा। इसी के साथ 15 जुलाई को प्रदेश की टीम चयन करने के लिए अडंर-13 लड़के व लड़कियों का ट्रायल भी करवाया जाएगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मणिमहेश की पवित्र यात्रा को निकले 40 से 50 श्रद्धालू तूफानी बारिश में फंसे

यह टीम 3 से 9 अगस्त को राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो की पुडुचेरी में हो रही है, में भाग लेगी। समय का आभाव होने के कारण इस वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तुरंत बाद में करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता/ट्रायल में 01-01-2010 के व बाद के पैदा हुए बच्चे भाग ले सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।