हिमाचलः ऐतिहासिक बाबा वीरभद्र छिंज मेला कांगड़ा नगर की शानः काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि तीन दिवसीय एतिहासिक बाबा वीरभद्र छिंज मेला कांगड़ा नगर की शान है। इस तीन दिवसीय छिंज मेले को बीजेपी के सत्ता में आने पर जिला स्तरीय करवाने का वो प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों में किसी भी मेले का सफल आयोजन करवाना आयोजकों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे मेला कमेटी के अथक प्रयासों से मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं। मेला ग्राउंड के विकास के लिए पहले भी दो लाख रुपये की राशि विधायक निधि से खर्च की जा चुकी है। उन्होंने मेला कमेटी को इक्यावन हजार रुपये की राशि स्वीकृत की।

और मेला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा ऐतिहासिक बाबा वीरभद्र शिव मंदिर परिसर के विकास के लिए भी प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग से योजनाबद्ध तरीके से बजट की सिफारिश की जाएगी। ताकि पर्यटकों को यहां पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने विजेता पहलवान को इक्यावन हजार रुपये और उपविजेता को 41 हजार रुपये का पुरस्कार भी मेला कमेटी की तरफ से भेंट किया।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सतपाल सोनी और राजकुमार जसवाल ने विधायक पवन काजल को शाल,टोपी देकर सम्मानित किया। मेले दौरान साथ लगती जोगीपुर पंचायत के प्रधान रिंपल, शहरी भाजपा अध्यक्ष रमेश महेशी, रजनीश मोना, मार्केट कमेटी के उपसचिव प्रताप पठनीय, प्रेम बलारू, राजू, विनोद, अशोक कुमार, विशाल सोनी, आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज, अंकुश सहित कई उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।