हिमाचलः भारी बारिश के चलते सभी शिक्षण संस्थानों में 10 जुलाई को अवकाश घोषित

हिमाचलः भारी बारिश के चलते सभी शिक्षण संस्थानों में 10 जुलाई को अवकाश घोषित

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
कुल्लू जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। यह बात उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताई। उन्होंने बताया कि जिले में भारी वर्षा के दृष्टिगत 10 जुलाई सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गत शनिवार प्रातः से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा मौसम विभाग द्वारा भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भूस्खलन की चपेट में आया मकान, 3 की गई जान


इसी के मध्यनजर जिले के सभी शिक्षण संस्थानो सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों, महाविद्यालयों व आईटीआई में सोमवार 10 जुलाई को अवकाश रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।