उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला (Shimla) के उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में एक मकान पर भूस्खलन हुआ है। जिसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बीती रात आग लगने से 22 कमरों का मकान जलकर हुआ राख
जिन्हें निकाल दिया गया है परंतु अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है।