हिमाचलः एक दशक के बाद धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर तैयारियों में जुटा एचपीसीए

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर हर कोई तैयारी में जुट गया। चाहे एचपीसीए प्रशासन हो या जिला प्रशासन हर कोई अपनी ओर से तैयारियों को पुख्ता करने में लगा है। एक दशक के बाद धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।

गौर हो कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए सबसे पहले 14 मई को किंग्स इलेवन की टीम यहां पहुंचेगी, जबकि दिल्ली की टीम 15 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। यह जानकारी बीसीसीआई के एलीट पैनल के पिच क्यूरेटर एवं एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने दी।

उन्होंने बताया किंग्स इलेवन की टीम 14 मई को धर्मशाला में पहुंच जाएगी तो अगले दिन यानी 15 मई को प्रैक्टिस सीजन में हिस्सा लेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रैक्टिस शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा । सुनील चौहान ने बताया कि प्रैक्टिस फ्लड लाइट में और सेंटर पिचों पर की जा जाएगी।

यह भी पढ़ेंः समाजसेवी विजय बहल ने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों को दिए 31-31 हजार

वहीं, एचपीसीए प्रशासन भी मैच की तैयारियों को आखिरी टच देने में जुटा हुआ है। बता दें धर्मशाला की पिच बैटिंग के अच्छी होने के आसार है, लिहाजा धर्मशाला में होने वाले मैचों में दर्शकों को चौक्के और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।

इस पिच को टी-20 के फार्मेट के अनुसार बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि धर्मशाला 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा। यहां पर पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। बतातें चले कि करीब दस साल के अंतराल के बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। बता दें कि धर्मशाला के मैदान में आईपीएल मैच 2013 में आयोजित किया गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।