हिमाचलः समझौते के कागज पर जबरन करवाए गए मुझसे दस्तक, केस ना डालने की भी दी धमकी

Himachal: I was forced to knock on the agreement paper, threatened not to file a case
हिमाचलः समझौते के कागज पर जबरन करवाए गए मुझसे दस्तक, केस ना डालने की भी दी धमकी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर थाने के तहत चौकी कंडवाल में समझौते के कागज पर जबरन दस्तक कराने के मामले में केस ना डालने की धमकी दी। इसकी शिकायत केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार व पुलिस उच्चाधिकारियों को भेजी। एक शिकायत में मानवाधिकार मंच के अध्यक्ष राजेश पठानिया द्वारा कंडवाल पुलिस चौकी के तहत कंडवाल निवासी महेंद्र सिंह से एक पुलिसकर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति पर कथित दबाव डालकर कथित राजीनामा लिखवाने के मामले में जांच की मांग की है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त व्यक्ति को 4 घंटे तक पुलिस चौकी में बिठाकर रखा गया तथा उसे धमकाया गया कि उस पर एससीएसटी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत में यह बताया गया है कि आरोपी व्यक्ति ने वन विभाग व प्रशासन को शिकायत कर कंडवाल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा तथा उस पर खैर के वृक्षों को काट लिए जाने के बाद विभाग ने इस जगह से कब्जा हटाए जाने का उपक्रम शुरू किया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मानसून ने दस्तक देने के साथ ही मचाया कहर


आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के ही खिलाफ पुलिस चौकी में गाली गलौज की शिकायत दर्ज करा दी गई। इस संबंध में नूरपुर जिला एसपी पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न का कहना है कि राजीनामा इस पंचायत के प्रधान नरेंद्र की मौजूदगी में हुआ है फिर भी मामले की जांच की जाएगी तथा वास्तविकता का पता लगाया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला एक तरफा लगता है फिर भी जनहित में मामले की जांच होगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।