हिमाचलः मंदिर का गेट जल्द तैयार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय समझोः शांडिल

Himachal: If the gate of the temple is not ready soon, consider the action as fixed: Shandil
हिमाचलः मंदिर का गेट जल्द तैयार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय समझोः शांडिल

उज्जवल हिमाचल। सोलन
शांत स्वभाव के स्वास्थ्य मंत्री आज तीखे तेवरों में नजर आए। उन्होंने विकास कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि मां शूलिनी मंदिर गेट का निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई तय समझो।

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। यह सवाल पूछे जाने पर पिछले 3 वर्षों में मंदिर का गेट क्यों नहीं बन पाया, वह अधिकारियों पर भडक़ गए। उन्होंने अधिकारियों को इस दौरान कड़ी फटकार लगाई और कहा कि गेट का अधूरा कार्य अगले महीने आ रहे मां शूलिनी मेले से पहले हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः टैंकर की चपेट में आई कार, ढाई घंटे तक मौत से लडता रहा चालक   

यदि समय पर कार्य नहीं हुआ तो ठेकेदार सहित विभाग पर भी गाज गिर सकती है। बता दें कि डॉ. धनीराम शांडिल ने वर्ष 2020 में बतौर विधायक इस भव्य गेट के निर्माण का शिलान्यास करवाया था।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।