हिमाचलः सत्ता के नशे में चूर सुक्खू सरकार कर रही दुर्गम क्षेत्रों की अनदेखीः राकेश जंवाल

हिमाचलः सत्ता के नशे में चूर सुक्खू सरकार कर रही दुर्गम क्षेत्रों की अनदेखीः राकेश जंवाल

उज्जवल हिमाचल। मंडी
सत्ता के नशे में चूर होकर कांग्रेस सरकार (Congress Government) दुर्गम क्षेत्रों की अनदेखी कर रही है। यह आरोप विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने मंगलवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांडा में जनसंपर्क के दौरान कही।

इस दौरान राकेश जंवाल (Rakesh Jamwal) ने स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत रुपरेखा बनाई गई। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही विकास को ग्रहण लग गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र की जटिलताओं के कारण यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और शहरी क्षेत्र से दूरी को देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला था। 4 डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर दी गई थी। लेकिन यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि प्रदेश की सरकार बदली और क्षेत्र के साथ द्वेष की भावना से कार्य शुरू हो गया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः इथोनॉल प्लांट में 50% निवेश हिस्सेदारी के लिए हिमाचल है तैयारः मुख्यमंत्री

 राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय जहां 4 डॉक्टर थे उनमें से तीन का पहले ही तबादला कर दिया गया। जबकि एक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मात्र एक चिकित्सक भी अपना तबादला करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि इस तरह लोगों को मिल रही सुविधाओं के साथ छेड़छाड़ न करें।

इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव रहा है और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अगर फिर भी इस क्षेत्र की प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखी की जाती है तो सरकार के खिलाफ लामबंद होकर स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।