हिमाचलः बल्ह का जगदीश मलेशिया में फंसा, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Himachal: Jagdish of Balh trapped in Malaysia, family members pleaded for help
हिमाचलः बल्ह का जगदीश मलेशिया में फंसा, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंड़ी (Mandi) के बल्ह उपमंडल के कसारला गांव का 41 वर्षीय जगदीश कुमार पुत्र बलीभद्र मलेशिया में किसी संकट में फंस गया है। जगदीश के बड़े भाई लोकपाल ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष और डीसी मंडी के माध्यम से मदद और अपने भाई को सुरक्षित वापिस भारत लाने की गुहार लगाई है।

लोकपाल ने बताया कि उसका भाई दिसंबर 2019 को रोजगार के सिलसिले में मलेशिया गया था। सबकुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह परेशान रहने लग गया था। जगदीश ने अपने भाई लोकपाल को फोन पर बताया था कि जिन लोगों के साथ वह रह रहा है उनके साथ उसका कोई विवाद हो गया है और ये लोग उसे डरा धमका रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस विभाग ने कसा शिकंजा, लगाया आईटीएमएस सिस्टम


अब बीते करीब सप्ताह भर से जगदीश का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है और उसके साथ किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। लोकपाल ने अंदेशा जताया है कि उसके छोटे भाई के साथ वहां कोई अनहोनी हो गई है। इन्होंने डीसी मंडी के माध्यम से भी केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है और नेता प्रतिपक्ष से भी मामले में मदद का निवेदन किया है।

लोकपाल ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और मलेशिया में दूतावास के माध्यम से जगदीश की मदद करके उसे सुरक्षित घर वापिस लाया जाए। जयराम ठाकुर ने भी इस विषय पर तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।