हिमाचलः कहर बरपाने वाली बारिश के कारण जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान

Himachal: Jal Shakti Department and PWD Department suffered loss of crores due to rains wreaking havoc
हिमाचलः कहर बरपाने वाली बारिश के कारण जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
पिछले कई दशकों के बाद हुई कहर बरपाने वाली बारिश से हमीरपुर जिला में जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग (Jal Shakti Vibhag and PWD Vibhag) को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हमीरपुर ज़िला में बारिश के चलते अब तक करीब 90 करोड रुपए का नुकसान हुआ है ज़िसमें सबसे ज्यादा 55 करोड़ का नुकसान जल शक्ति विभाग को हुआ है, जिसकी दर्जनों पानी की स्कीमें बर्बाद हो गई है।

गौरतलब है कि ज़िला में 9 और 10 जुलाई को जो भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण व्यास नदी में पानी में सिल्ट आ जाने की वजह से पेयजल स्कीमों को नुकसान के चलते उसे स्थापित करने में काफी मुश्किलें आ रही है। हालांकि गनीमत यह रही कि अभी तक कोई भी जानी नुकसान जिले में नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बरसात से अस्त व्यस्त हुई जिंदगी लौटने लगी पटरी पर

ग्रामीण इलाकों में काफी जगह पर कच्चे मकान दंगे गिर गए हैं। इसके अलावा कई जगहों पर मवेशी भी दबकर मर गए हैं, जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित इलाकों में पीड़ित लोगों को बड़ी राहत देने का काम भी किया जा रहा है।

उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी दोनों सहित अन्य दूसरे विभागों को मिलाकर करीब 90 करोड़ का नुकसान बरसात में अब तक हुआ है। हर जगह से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जा रही है प्रशासनिक टीमें सभी जगह पर मुस्तैदी से काम कर रही है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।