उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ (Nalagrh) के दभोटा गांव के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी स्टार एवं ऊना के डीएसपी अजय ठाकुर (DSP Ajay Thakur) अब प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली के सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। अजय ठाकुर स्पाइन के सर्जरी से अभी उभरे नहीं हैं। इस सीजन में वह स्वयं तो नहीं खेलेंगे पर दिल्ली की टीम को मजबूत बनाएंगे।
नवम्बर में होने वाली प्रो कबड्डी लीग में अजय ठाकुर दिल्ली दबंग को कोचिंग देंगे। अजय ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को 10 गोल्ड मैडल दिलाए हैं।
यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर हुआ हादसा,गहरी खाई में गिरी कार
हिमाचल सरकार की ओर से अभी तक अच्छे खिलाड़ी को हिमाचल गौरव, परशुराम और कोहिनूर अवार्ड दिया जाता है। अजय ठाकुर ने ये तीनों अवार्ड जीते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड भी जीत चुके हैं।