हिमाचलः दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से किया गया कृष्ण कथा का आयोजन

Himachal: Krishna Katha organized by Divya Jyoti Jagrati Sansthan
हिमाचलः दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से किया गया कृष्ण कथा का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (Divya Jyoti Jagrati Sansthan) की ओर से स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्याली के पास वाले मैदान में पांच दिवसीय कथा का शुभारम्भ हुआ। इस पांच दिवसीय भव्य श्री कृष्ण कथामृत की कथा के आरम्भ होने से हल्कावासीयों में काफी खुशी उनकी चेहरों पर पाई गयी।
इस संस्थान की पठानकोट शाखा के संयोजक स्वामी हरीशानंद ने नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का को निमन्त्रण देते हुए बताया कि संस्थान की ओर से होने जा रही उक्त कथा को सुनाने हेतु विशेष रूप से दिल्ली से भारत विख्यात कथा व्यास साध्वी सुश्री जयंती भारती अपने सम्पूर्ण वाद्य वृन्द के साथ पधारी हैं। संगीतमयी शैली से भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक लीलाओं को कथा के माध्यम से प्रस्तुत भक्तों को जागरुक किया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः ढ़गवार दूध प्रसंस्करण संयंत्र के लिए 250 करोड़ रुपये की हुई घोषणा

स्वामी जी ने बताया कि कथा का लक्ष्य भारत की सनातन संस्कृति का विस्तार व मानव समाज में आत्म जाग्रति द्वारा देवत्व का प्रसार कर विश्व शान्ति की स्थापना करना है। स्वामी जी के अनुसार कथा व्यास प्रभु श्री कृष्ण जी की दिव्य लीलाओं का वाचन करते हुए उन लीलाओं की वैज्ञानिक ढंग से गूढ़ रहस्यात्मक विवेचना करेंगे।

साथ ही आज समाज में फैल रहीं नशा, भ्रष्टाचार, अनैतिकता, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, प्राकृतिक दोहन जैसी व्याधियों से समाज को दूर रहने का सन्देश भी दिया जाएगा। कथा में प्रतिदिन समस्त प्रभु भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी रहेगी।

कार्यक्रम का समापन प्रभु की पावन आरती के साथ होगा। कार्यक्रम के बाद जिज्ञासुओं को ब्रह्म ज्ञान की दीक्षा भी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में क्षेत्र की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी पधारी।

संवाददाताः विनय महाजन

माचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।