जसूर बाज़ार में धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारी परेशान,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Himachal: local traders upset due to dust blowing in Jasur market, submitted memorandum to SDM
हिमाचलःजसूर बाज़ार में धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारी परेशान,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
पठानकोट-मण्डी फोरलेन का कार्य इस समय जोरों शोरों से चला गया है। वहीं जगह- जगह सड़क खुदाई या फिर पुलों का काम लगा हुआ है। फोरलेन के काम के कारण कई बार तो लंबे जाम की स्थिति बनना आम बात हो गई है। जसूर बाज़ार में फ्लाई ओवर ब्रिज का काम लगा हुआ है।

यातायात सुचारू रखने के लिए दोनों साइड बनी सर्विस लाइन का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन इस यातायात के कारण स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क टूटने के कारण जब गाड़ियां इस सड़क से गुजर रही है, तो बहुत ज्यादा धूल उड़ रही है।

जिससे दुकानदारों का सारा समान ख़राब हो था और कई तरह की बीमारियो से झुजना पड़ रहा है। ऐसे तो फोरलेन के कार्य में लगी कंपनी द्वारा पानी का छीडकाब भी दिन में दो या तीन बार किया जा रहा है। परंतु अब गर्मी के कारण ये पानी भी जल्दी सूख जा रहा है लेकिन आज जब सुबह से दोपहर तक पानी का छिड़काव सिर्फ एक बार ही किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नशाखोरी को रोकने के लिए ग्रामीण महिलाओं का धरना प्रदर्शन लगातार जारी

दोपहर के समय बाज़ार में ज्यादा धूल उड़ना शुरु हो गई तो दुकानदारों ने एनएच पर 15 मिनट के लिए रास्ता रोक कर धरना प्रदर्शन किया और उसके बार नूरपुर एसडीएम गुरसिरम सिंह को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग को है इस धूल का कोई स्थाई हल निकाला जाए।

एसडीएम गुरसिरम सिंह ने कहा कि जसूर से कुछ स्थानीय दुकानदार आज मिलने आए है। उन्होंने अपनी समस्या को अपने ज्ञापन के माध्यम से मुझे बताया है। स्थानीय व्यापारियों को जो भी समस्या आ रही है। इन्हे जल्द ही फोरलेन कंपनी द्वारा बात करके हल किया जाएगा। स्थानीय दुकानदारों में से पुष्पिंद्र महाजन, अंटू, कालू, अंकित वर्मा, पंकू, अजय एसडीएम नूरपुर से मिले।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।