हिमाचलः मंडी के बॉडीबिल्डर निरत ने बढ़ाया हिमाचल का मान

साउथ एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के पहले बॉडीबिल्डर बने निरत

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर निरत जंवाल ने जिला सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है। निरत काठमांडू में बॉडीबिल्डिंग को लेकर आयोजित होने वाली साउथ एशियन चैंपियनशिप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। बता दें कि आईबीबीएफ द्वारा साउथ एशियन चैंपियनशिप के लिए गोवा में बॉडीबिल्डरों के ट्रायल आयोजित किए गए थे। बीते कल ही इस ट्रायल में निरत का चयन चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में हुआ है। नीरत मंडी जिला मंडी के नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 रसमाईं के रहने वाले हैं।

 

इससे पूर्व निरत वर्ष 2018 तथा 2020 में ओवरऑल चैंपियन रहते हुए मिस्टर हिमाचल सहित अन्य कई राष्ट्रीय और प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। जानकारी देते हुए बॉडीबिल्डर निरत जंवाल ने कहा कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में वे बीते 15 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साउथ एशियन चैंपियनशिप की टीम इंडिया में चयन होना सपना पूरा होने के बराबर है। इस प्रतियोगिता के ट्रायल को लेकर कड़ी मेहनत की गई है, जिस कारण उनका चयन चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः DAV पब्लिक स्कूल तियारा के बच्चों ने दिया पर्यावरण को सहेजने का संदेश

निरत जंवाल ने कहा कि साउथ एशियन चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जारी हैं और देश के लिए मेडल जीतने को लेकर पूरी कोशिश की जाएगी। वहीं निरत की इस उपलब्धि पर विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,पूर्व पार्षद वार्ड नंबर-3 पंडित अरूण प्रकाश आर्य एवं उर्मिला शर्मा, मंडी जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिरेंद्र सेन ने उन्हें शुभकामनाएं और साउथ एशियन चेंपियनशिप में देश का नाम गौरान्वित करने की कामना की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।