हिमाचलःतेज आंधी और ओलावृष्टि से तबाह हुई आम की फसल

हिमाचलःतेज आंधी और ओलावृष्टि से तबाह हुई आम की फसल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
तेज आंधी व ओलावृष्टि से हमीरपुर जिला (Hamirpur News) में आम की 80 मीट्रिक टन फसल अब तक तबाह हो चुकी है। ऐसे में किसानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। तेज आंधी से बगीचों की टहनियां व फूल इत्यादि झड़ गए हैं। जिसे देखकर बागवानों के चेहरे भी मायूस हो गए हैं क्योंकि इस बार आम की बंपर फसल की उम्मीद जताई जा रही थी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलःपारिश्रमिक आधार पर भरें जाएगें शिक्षकों के 3,104 पद,सरकार को भेजा प्रस्ताव

जिला हमीरपुर की 2500 हेक्टेयर भूमि पर बागबान आम की फसल तैयार करते हैं। अगर अच्छी पैदावार हो जाए तो किसानों को आम की 1,200 मीट्रिक टन फसल प्राप्त होती है। लेकिन इस बार तेज आंधी को ओलावृष्टि ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

उद्यान विभाग हमीरपुर के उप निर्देशक डॉक्टर राजेश्वर परमार ने बताया कि हमीरपुर जिला में तेज आंधी और ओलावृष्टि से आम की 80 मीट्रिक टन फसल अब तक खराब हो चुकी है। बागवानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।

आम के पौधों पर जब फूल अंकुर फूट रहे थे, उस समय यह नुकसान हुआ है। इसके चलते बागवानों को आम की फसल का काफी नुकसान झेलना पड़ा रहा है। इस बार जिला में आम की बंपर फसल की उम्मीद थी लेकिन ओलावृष्टि और आंधी के कारण बागवानों को नुकसान हुआ है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।