हिमाचलः मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर शुरू हुआ महा जनसंपर्क अभियान

Himachal: Mass public relations campaign started on completion of nine years of Modi government
हिमाचलः मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर शुरू हुआ महा जनसंपर्क अभियान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर (Nurpur) में कल मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए गए महा जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राज्य सभा डॉ. सिकन्दर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी डॉ. राजीव भारद्वाज विधायक रणवीर सिंह निक्का, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक रीता धीमान, जिला अध्यक्ष रमेश राणा के अलावा जिला व मंडलों के पदाधिकारी तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर विधायक रणवीर सिंह निक्का, कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी डॉ. राजीव भारद्वाज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया व जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और मोदी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विभाग ने की निशानदेही, 1 महीने के अंदर शुरू होगा फुटपाथ का काम

अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा ने निर्णय लिया है कि केंद्र की मोदी सरकार की जनहित में चलाई गई योजनाओं व जनहित के विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा और इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी ने लोगों तक मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कहा कि इसके तहत पूरे देश मे पांच लाख वशिष्ठ परिवारों से संपर्क किया जाएगा जबकि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार वशिष्ठ परिवारों व प्रत्येक मंडल में 60 वशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा और मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश में लगभग 9 लाख 54 हजार लोगों से संपर्क साधा जाएगा और मोदी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाया जाएगा।

संवाददाताः विनय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।