हिमाचलः धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच

Himachal: Match between Punjab Kings and Delhi Capitals at Dharamshala Cricket Stadium today

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala) में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा। यह मैच दिल्ली के लिए औपचारिकता मात्र हो सकती है लेकिन पंजाब के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा। दिल्ली को उनके घरेलू मैदान में हराने के बाद प्ले ऑफ की उम्मीद जीवित रखे पंजाब किंग्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अपने घेरलू मैदान में अगर पंजाब पहला मैच हार जाती है तो प्ले ऑफ से बाहर हो जाएगी और अगर अच्छे अंतर से टीम जीतती है तो प्ले ऑफ के प्रवेश की उम्मीद बनी रहेगी। इसके विपरीत दिल्ली कैपिटल की टीम धर्मशाला में पंजाब का गणित बिगाड़ने और प्ले ऑफ से बाहर करने के लिए मैदान में उरतेगी।

अंक तालिका के हिसाब से बात की जाए तो पंजाब 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ में प्रवेश के लिए कम से कम 16 अंक हर हाल में चाहिए। अभी पंजाब के दो मैच शेष हैं तो दोनों मैच जीतकर टीम 16 अंक हासिल तो कर सकती है लेकिन टीम को अच्छी स्ट्राइक रेट एवं अंतर से भी जीतना होगा क्योंकि प्ले ऑफ की दावेदारी में अभी ओर भी टीमें हैं जोकि 16 अंक तक पहुंच सकती हैं।

आपको बता दें कि मैच के दौरान दर्शकों की एंट्री साढ़े चार बजे शुरू हो जाएगी। मैच का समय शाम साढ़े सात बजे रहेगा। वहीं एसपी कांगड़ा ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास टिकट नहीं हैंए ऐसे लोग स्टेडियम की ओर न आएंए जिससे अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। मैच देखने आने वाले लोगों को इस ट्रैफिक प्लान (traffic plan) को भी ध्यान में रखना है।

.धर्मशाला शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रात 1 बजे से सुबह 8 बजे तक ही हो पाएगा। दिन के समय कोई भी ट्रक या अन्य मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

.आइपीएल मैचों के दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के बाहर स्थित बस स्टाप और रेडक्रास चौक के सामने बसों को रूकने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राहुल जैन ने काजा में संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार

.कांगड़ा से आने वाले वाहनों को वाया मटौर.बगली.चैतडू.शीला होकर धर्मशाला लाया जाएगा। धर्मशाला से कांगड़ा जाने वाले वाहनों को वाया सकोह.चैतडू.बगली.मटौर होते हुए भेजा जाएगा।

.शाम को चलने वाली लग्जरी बसों के समय में बदलाव किया जाएगा। बदलाव करने को लेकर बस संचालकों से बातचीत की जाएगीए अगर बस संचालक समय में बदलाव नहीं करते हैं तो बसों को धर्मशाला से वाया चड़ी.घरो.चंबी होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

.सकोह से आने वाले वाहनों को कुनाल पत्थरी रोड़ से ले जाते हुए कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा। स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को डाइट चौक से होते हुए चीलगाड़ी रोड़ से कोतवाली बाजार की ओर भेजा जाएगा।

.धर्मशाला से खनियारा रूट पर जाने वाले वाहनों को वाया दाड़ी.कंड होते हुए भेजा जाएगाए जबकि खनियारा से धर्मशाला आने वालों के लिए दाडऩू से होते हुए फव्वारा चौक कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा।

.धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले वाहनों को बाईपास से होकर भेजा जाएगाए वहीं मैक्लोडगंज से आने वाले वाहनों को खड़ा डंडा रोड़ से धर्मशाला लाया जाएगा।

.मैच के लिए जिला पुलिस द्वारा बनाया गया ट्रैफिक प्लान आपातकालीन सेवा वाहनों पर लागू नहीं होगा।

.पुलिस ग्राउंड में चिन्हित पार्किंग से वाहनों को पालमपुर रोड़ से बाहर निकाला जाएगा। वहीं पुलिस ग्राउंड से स्टेडियम की ओर से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस मार्ग पर केवल एचपीसीए की ओर से अधिकृत वाहनों को जाने की अनुमति होगी।

चार ड्रोन टीमें की तैनात

खिलाडिय़ों के प्रेक्टिस और मैच के लिए आने.जाने के दौरान कंड से दाड़ी.स्टेडियम रोड़ पर जहां आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) सहित खिलाडिय़ों के ठहरने वाले स्थल से लेकर स्टेडियम को आने वाले रूट पर 4 ड्रोनों के माध्यम से निगरानी कर रही हैं। खिलाडिय़ों के ठहराव स्थल और खिलाडिय़ों के प्रेक्टिस व मैच के लिए आने के दौरान प्रवेश द्वारों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।