हिमाचलः मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना बोले- कांग्रेस नेताओं को आनी चाहिए शर्म

Himachal: Minister Anurag Thakur targeted the Congress - Congress leaders should be ashamed

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नगर निगम शिमला चुनावों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व भी प्रचार में जुट गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज शिमला में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रोड़ शो किए और वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि चार महीने में ही सुक्खू सरकार गारंटी से पीछे हट गई है। इसलिए डब् शिमला चुनावों में नहीं दी कोई गारंटी। इस बार केवल वादे और इरादे लेकिन इरादे भी नेक नहीं। जनता वोट की चोट करेगी, जनता का मोह भंग हो गया है। पांच महीने में छह हजार करोड़ का कर्जा ले लिया है। महिलाओं को 1500 रुपए महीने का इंतजार है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःशिमला में आयोजित हुआ सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक अलंकरण समारोह

वन्ही पहलवानो के धरने पर अनुराग ने कहा कि मोदी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन काम किया है खेलो में बजट जो यूपीए के समय में 946 करोड़ था वह 3397 करोड़ किया है। खिलाड़ियों के साथ बैठक कर कमेटी का गठन किया। कमेंटी के सिफारशों के आधार पर लिए गए हैं निर्णय। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है।

वन्ही खड़गे के मोदी पर दिए बयान पर अनुराग ठाकुर ने पटवार किया है। अनुराग ने कहा कि बोले खड़गे अध्यक्ष तो बन गए लेकिन मानता कोई नहीं इसलिए सोनिया गांधी से भी ज्यादा अपमानित शब्द का कर रहें प्रधानमन्त्री के लिए इस्तेमाल। कांग्रेस नेताओं को शर्म आनी चाहिए। इसके लिए देश से कांग्रेस नेता को देश से माफी मांगनी चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।