हिमाचलः मोदी सरकार ने दिया सुक्खू सरकार को झटका

हिमाचलः मोदी सरकार ने दिया सुक्खू सरकार को झटका

उज्जवल हिमाचल। शिमला
गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) को केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। इसके तहत ऋण लेने की सीमा को 5500 करोड़ रुपए कम कर दिया गया है, साथ ही एनपीएस खातों में जमा होने वाली सालाना 1780 करोड़ रुपए के बदले में मिलने वाली मैचिंग ग्रांट को भी बंद कर दिया है।

केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू अपने अधिकारियों की टीम के साथ दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता वाली अधिकारियों की टीम के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री के पास इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रेनबो की अटल टिंकरिंग लैब में मनाया गया AIOT इनोवेशन फेयर

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि इस विषय को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय प्रदेश सरकार के कर्ज लेने की सीमा जो 14,500 करोड़ रुपए थी, उसमें 5500 करोड़ रुपए की कटौती की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।