उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बीबीएनआईए की वार्षिक जनरल बैठक बद्दी के निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहे। इस बैठक में बीबीएनआईए के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें राजीव अग्रवाल को बीबीएनआइए का अध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार उद्योगों व उद्योगपतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हिमाचल प्रदेश सरकार उद्योगपतियों के लिए नई योजनाएं लेकर आ रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री व सरकार उनकी हर एक समस्या का समाधान करने के लिए 24 घंटे हाजिर है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा हिमाचल प्रदेश में अन्य नए उद्योग भी आएंगे और रोजगार देंगे। उन्होंने कहा बिजली के दामों को कम करने की मांग उद्योगपतियों द्वारा काफी उठाई गई है। इस पर चर्चा करेंगे और उन्होंने आश्वासन दिया इसको कम किया जाएगा। इस मौके पर दून विधायक मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी