उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
पांच दिन से लापता मिल्ख पंचायत के युवक विजय कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उधर गांववासी व परिवार की रो-रोकर हालत खराब है। माता- पिता की लाचार आंखों में अभी भी एक आस बाकी है कि आखिरकार उनका बेटा कब घर वापिस सकुशल लौटेगा।
यह दास्तान विजय कुमार सुपुत्र होशियार सिंह की है। वह सुबह यह कहकर घर से निकला था कि भडवार स्थित नागनी माता के मंदिर में माथा टेकने जा रहा है। मगर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने विजय की तलाश आरम्भ कर दी। मगर देर रात तक जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाना नूरपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राजधानी में आग लगने से धूं-धूं कर जला एक मकान व दुकान
पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन व ड्रोन के माध्यम से ढूंढने का प्रयास किया, मगर पांचवें दिन भी कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पंचायत प्रधान अंजू देवी ने बताया कि पहले दिन से ही गांववासियों व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किया मगर अभी तक लापता हुए युवक का पता नहीं चला।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है तथा ड्रोन व डाग स्क्वायड की भी मदद ली गई है तथा बहुत जल्द लापता हुए युवक का पता लगा लिया जाएगा।