हिमाचलः सिंगल टाइम यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करने पर अब मिलेंगे लाखों रुपए

Himachal: Now you will get lakhs of rupees for collecting single time use plastic
हिमाचलः सिंगल टाइम यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करने पर अब मिलेंगे लाखों रुपए

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा करने पर अब लाखों रुपए की कमाई हो सकती है.। दूध, दही और लस्सी के खाली पैकेट जमा करने पर नकद इनाम मिलेगा। राजधानी में नगर निगम ने हिी के साथ मिलकर शहर से सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने के लिए अभियान की शुरुआत की है।

इससे आम शहरी से लेकर वार्ड पार्षद तक अपना योगदान दे सकेंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ग्राउंड जीरो पर उतरे और अपने साथ ही पार्षदों के साथ दुकानदारों को जागरूक किया। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने पर वालों को दो लाख रुपए तक का नकद इनाम दिया जाना है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः दि गाइड पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा का परिणाम रहा दमदार

यह इनाम सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शिमला को साफ सुथरा रखने के लिए बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों के काम को प्रोत्साहित करने के लिए यह राशि उन्हें दी जाएगी। महापौर सुरेंद्र चौहान ने शिमला के सभी लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

सुरेंद्र चौहान ने बताया कि 31 मई तक दूध, दही और लस्सी के 50 किलो के पैकेट जमा करवाएंगे। उन्हें एक लाख रुपए की नकद राशि दी जाएगी। वहीं, 100 किलो प्लास्टिक जमा करने पर दो लाख तक का इनाम मिलेगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाएं ताकि शिमला को साफ-सुथरा रखा जा सके.।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।