उज्जवल हिमाचल। चंबा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला (Minjar Mela) इसी महीने की 23 जुलाई को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। यह अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला पूरे एक सप्ताह तक चंबा के चौगान में चलता है जिसमें न केवल चंबा की प्राचीन संस्कृति से रूबरू करवाया जाता है बल्कि देश विदेश के कलाकार भी इस मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेते है।
यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः विधायक केवल सिंह पठानिया को जल्द ही दी जायेगी बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारीः मुख्यमंत्री
हालांकि इस ऐतिहासिक मिंजर मेले को शुरू होने में करीब 18 दिनों का समय बचा हुआ है पर प्रदेश सरकार की और से मिंजर मेले में कोई कोताही न हो। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिले के सभी अधिकारियों को इस मिंजर मेले के सफल आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए।