हिमाचल: स्कूल बंद होने से अभिभावक नाराज

विनय महाजन। नूरपुर

सरकार दारा हिमाचल में सभी स्कूल शिक्षण संस्थान 11 अगस्त से 22 अगस्त तक बन्द किए जाने के फरमान से अनेक अभिवावक परेशान आज नजर आए इन अभिावावकों का कहना था कि स्कूल खोले ही क्यो अगर बंद ही रखने थे। बड़ी मुश्किल से बच्चों का झुकाव अब स्कूलों की तरफ बड़ा था। अभिावावकों का मानना है कि आॅनलाइन पढ़ाई की हालत जर्जर है। मोबाइल का सिग्नल मिलता ही नहीं आज के दौर में महगे मोबाइल खरीद कर भी बच्चों को समझ में नही आता बच्चो का घर रहकर स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी तथा सिरदर्द जैसी समस्याओं से बच्चों को मोबाइल पढ़ाई से जूझना पड़ रहा हैं विदेशों में आन लाइन पढ़ाई की सभी सुविधाएं है। लेकिन देश के अनेक गाव ऐसे हैं जहां अभी तक सिग्नल जैसी अनेक समस्याऐ है कही जगह आन लाइन पढ़ाई से बच्चे खुश है जहां सिग्नल मजबूत रहता है आज हिमाचल में नवोदय का एन्ट्री टेस्ट सम्पन्न हुआ जिसमें छोटे छोटे बच्चे काफी दूर से टेस्ट देने अपने अभिवावको व टीचर के साथ आऐ।

जहां पर परीक्षा केंद्र के वाहार नुरपुर में अपने अपने परीक्षा देने का स्थान ढुडने का प्रयास अपने गारजन के साथ खुद आज सुबह करने में जुटे रहे हैं लेकिन परीक्षा लेने वाले सरकारी अधिकारी नूरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर लगी इस भीड़ को देखकर यह भूल गए कि सरकार ने बच्चों के स्कूल कारोना की तीसरी लहर के कारण वन्द कर दिए हैं। किसी भी प्रकार की इस परीक्षा केंद्र पर गाईड लाइन देने वाला कोई भी मुलाजिम मोके पर परीक्षा केंद्र के बाहर खडा नहीं था आज सुबह मामला नुरपुर प्रशासन के समक्ष लाया गया भविष्य में इस विषय में हिदायतें दी जाएगी खासकर बच्चों के लिए लापरवाही वरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सरकार दारा हिमाचल में सभी स्कूल शिक्षण संस्थान 11 अगस्त से 22 अगस्त तक वन्द किए जाने के फरमान से अनेक अभिवावक परेशान आज नजर आए इन अभिवावक का कहना था कि स्कूल खोले क्यो अगर वन्द रखते तो ठीक था।

बड़ी मुश्किल से बच्चों का झुकाव अब स्कूलों की तरफ बड़ा था आन लाइन पढ़ाई की हालत जर्जर है कही पर मोबाइल का सिग्नल मिलता ही नहीं आज के दौर में महगे मोबाइल खरीद कर भी बच्चों को समझ में नही आता बच्चो का घर रहकर स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी तथा सिरदर्द जैसी समस्याओं से बच्चों को मोबाइल पढ़ाई से जूझना पड़ रहा हैं विदेशों में आन लाइन पढ़ाई की सभी सुविधाएं है लेकिन देश के अनेक गाव ऐसे हैं। जहां अभी तक सिग्नल जैसी अनेक समस्याऐ है कही जगह आन लाइन पढ़ाई से बच्चे खुश है जहां सिग्नल मजबूत रहता है आज हिमाचल में नवोदय का एन्ट्री टेस्ट सम्पन्न हुआ जिसमें छोटे छोटे बच्चे काफी दूर से टेस्ट देने अपने अभिवावको व टीचर के साथ आऐ जहां पर परीक्षा केंद्र के वाहार नुरपुर में अपने अपने परीक्षा देने का स्थान ढुडने का प्रयास अपने गारजन के साथ खुद आज सुबह करने में जुटे रहे हैं लेकिन परीक्षा लेने वाले सरकारी अधिकारी नूरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर लगी इस भीड़ को देखकर यह भूल गए कि सरकार ने बच्चों के स्कूल कारोना की तीसरी लहर के कारण वन्द कर दिए हैं किसी भी प्रकार की इस परीक्षा केंद्र पर गाईड लाइन देने वाला कोई भी मुलाजिम मोके पर परीक्षा केंद्र के बाहर खडा नहीं था आज सुबह मामला नुरपुर प्रशासन के समक्ष लाया गया भविष्य में इस विषय में हिदायतें दी जाएगी खासकर बच्चों के लिए लापरवाही वरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।