हिमाचलः प्रवेश द्वार पर पुलिस हुई चौकन्नी, जांच के बाद ही गाड़ियों को मिलेगा प्रवेश

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सिरमौर

सिरमौर के एसपी डा केसी शर्मा ने पांवटा साहिब में हिमाचल के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमाओं पर पहुंच कर यहां सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना माजरा, पुलिस थाना पांवटा साहिब, यमुनाघाट बैरियर सीमा नाका व बहराल बैरियर का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीमा नाकों पर तैनात स्टाफ को निर्देश दिए कि अब उन्हें और अधिक चौकन्ना रहने की जरूरत है। ताकि प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों के गहन जांच की जाए। इसके साथ कोरोना गाइडलाइन का पूरा नियमित ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः आम आदमी पार्टी ने शुरू किया 2022 विधानसभा के लिए चुनावी अभियान