हिमाचल : पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत जिला ऊना में पुलिस के एसआईयू (स्पैशल इन्वैस्टिगेशन यूनिट) विंग ने मंडी जिले के 2 युवकों से चिट्टे सहित पकड़ा है। यह कार्रवाई ऊना के घालूवाल पुल के समीप ख्वाजा मंदिर के पास उस वक्त अंजाम दी गई जब एसआईयू टीम रोजमर्रा की तरह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ले रही थी। एसपी अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू विंग के हैड कांस्टेबल योगेश दीप अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर तैनात थे। इसी दौरान मंडी जिले के 2 युवक बाइक पर सवार होकर होशियारपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और जब उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 4.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (25) निवासी गांव गुहड़ मजबाड, डाकघर अप्पर भाम्बला, तहसील बलदवाड़ व जिला मंडी और सुनील कुमार (26) निवासी गांव एवं डाकघर पोंटा, तहसील सरकाघाट व जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी इस नशे की खेप को कहां से लेकर आए थे और इसका आगे क्या उपयोग होने वाला था।

Please share your thoughts...