हिमाचलः पुलिस ने स्कूल के बाहर नाके लगा कर की धरपकड़, पहले दिन दो दर्जन बच्चों के काटे चालान

हिमाचलः पुलिस ने स्कूल के बाहर नाके लगा कर की धरपकड़, पहले दिन दो दर्जन बच्चों के काटे चालान

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
एसपी बद्दी मोहित चावला (SP Baddi Mohit Chawla) के आदेशों के बाद पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड कालोनी फेस-2 साईं मंदिर के नजदीक निजी स्कूल के बाहर आने वाले रास्तों पर नाका लगाकर दो दर्जन से अधिक अंडर ऐज स्कूली बच्चों और बच्चों को ले जाने आए अभिभावकों को यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने पर पकड़ा।

साथ ही पुलिस ने बच्चों के परिजनो को मौके पर बुलाया उसके बाद उनके चालान करके उन्हें छोड़ा गया। दुपहिया वाहन ही नहीं कार में भी स्कूली बच्चे चार अन्य बच्चों को बैठा कर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। यही नहीं कई अभिभावक भी बिना हेल्मेट के अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल आए हुए थे।

जैसे ही दुपहिया वाहन व कार में बच्चे स्कूल से बाहर निकले वैसे ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। यह बच्चे दस से 15 साल की आयु के थे। हैरानी की बात है कि परिजन अपने बच्चों को खुद बाइक देकर हादसों को न्यौता देेने में लगे हुए है। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई बच्चे अपनी बाइक छोड़ कर भाग भी गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शौर्य शर्मा ने डॉक्टर यशवंत सिंह परमार बागवानी विश्वविधालय के बीएससी हॉर्टिकल्चर में झटका गोल्ड

कुछ छात्र चोर रास्तों से भाग गए। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी चलेगा। इस अभियान पर जानकारी देते हुए एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने सभी स्कूलों को पत्र लिखा है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का फर्ज बनता है कि बिना लाईसेंस के बच्चों को बाईक न थमाए।

वार्निंग के बाद अगर अब दोबारा यही बच्चे पकड़े जाते है तो परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और वाहन सीज कर दिये जाएंगे। बच्चों के जीवन के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य चालान करके जुर्माना वसूला नहीं है बल्कि बच्चों के जीवन को बचाना है। अभी तीन छोटे बच्चे बाइक के दुर्घटना ग्रस्त होने से मारे गए। यह तीनों बच्चे नालाबिग थे और ऊपर से इन बच्चों ने हैलमेट भी नहीं लगाया हुआ था।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।