उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज नशा माफिया के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुऐ पुलिस थाना नूरपुर के अधीन मुकाम डिफैस रोड़ में गश्त के दौरान गाडी नंबर HP 01 K 5700 की तलाशी के दौरान राज कुमार पुत्र मूल चंद निवासी गांव धमेर तहसील पधर जिला मंडी व रूप लाल पुत्र बुधा राम निवासी गांव कथोग तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 02 किलो 950 ग्राम चरस बरामद करने में पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने सफलता प्राप्त की।
जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दोनों आरोपियों को अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।
यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
संवाददाता : विनय महाजन