उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के क्षेत्र कंड़वाल मे नाकाबंदी के दौरान गाड़ी मे सवार दो लोग रवि कुमार पुत्र किशोर चंद व शिल्पा पत्नी रवि कुमार दोनो निवासी गांव झाझवा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 109.52 ग्रांम चिटटा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दानों आरोपियों के विरुद्ध थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के अधीन पंजीकृत करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस अभियोग की जांच के दौरान दोनों आरोपियो की चल एंव अचल संपतियों की जांच अमल में लाई गई तथा इस वितिय जांच के आधार पर दोनो आरोपियां की कुल 16 लाख 33 हजार 574 रूपए की संपति को जब्तकर रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली को भेजी गई। जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला पुलिस नूरपुर का नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जन सहयोग के माध्यम निरंतर जारी है ।
संवाददाता : विनय महाजन