हिमाचल : पुलिस की नशा माफिया पर बड़ी कारवाई, दो गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज फिर से एक बड़ी कारवाई की गई है। पुलिस जिला नूरपुर के तहत थाना डमटाल के छन्नी में पुरूषोतम लाल उर्फ टोना और इसकी पत्नी सविता के रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 15.19 ग्राम चिट्टा और 24 हजार 700 रूपए मौके पर बरामद किए गए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर बताया कि इस मामले में उपरोक्त आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अभियोग संख्या 20/25 दिनांक 22.02.25 अधीन धारा 21 एनडी एंड पीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया है।

रत्न ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर और अभ्यस्थ अपराधी हैं जिन पर अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं। रत्न ने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाए भी इस मामले में जनहित में सहयोग उन युवाओं के भविष्य के लिए करें जो युवा पीढ़ी नशे से ग्रस्त हैं।

संवाददाताः विनय महाजन