हिमाचलः नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस की टीम ने 51.44 ग्राम चिट्टा किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के नूरपुर में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस मामले में मौजूदा टीम ने विजय कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी चौधरीवाल तहसील बटाला जिला गुरदासपुर के कब्जे से 51.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः सड़क के ऊपर से अचानक पलटी कार, बाल-बाल बची चालक की जान

पुलिस ने इस मौके पर बताया कि उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ अभियोग अधीन 21,61,85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी नूरपुर में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि दोपहर बाद गिरफ्तार आरोपी का अदालत से पुलिस रिमांड लिया जायेगा। पूछताछ में पता चलेगा कि इनका बाहुबली कौन है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।