भारत भूषण को धनेटा के भाजपाइयों की फ़टकार, पूछा कांग्रेस MLA क्या कर रहा??..

एमसी शर्मा। नादौन

स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुख्खु के समर्थक कांग्रेसी नेता भारत भूषण के उस बयान पर धनेटा के भाजपाइयों ने फटकार लगाई है जिसमें उन्होंने धनेटा कस्बे में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पर टिप्पणी की थी। भाजपाईयों ने भारत भूषण से पूछा है कि उनके विधायक सुखविंदर सिंह सुख्खू कहां हैं । क्यों पिछले दो दशकों से विधायक से धनेटा में ट्रैफिक लाइट तक नहीं लगवाई जा सकी।

धनेटा के भाजपाइयों अक्षय शर्मा, मनजीत ठाकुर, अजमेल वर्मा, राज विज, राजेश नंदा, केशव कपिल,सुनील बीडीसी,पूर्व प्रधान संजीव कुमार, देशबंधु, रमेश कपिल, रामकिशन, आदि ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुख्खू आये दिन नादौन में बड़े-बड़े दफ़्तर खोलने की बातें करते हैं, लेकिन यह बेहद हास्यास्पद है कि वहीं विधायक अपने समर्थकों की छोटी सी ट्रैफिक लाइट लगवाने तक की डिमांड पूरी नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता भारत भूषण को अखबारों में उछल कूद करने से पहले लोगों को यह भी बताना चाहिये था कि उनका नेता पिछले दो दशकों से नादौन की सक्रिय राजनीति में होने के बाद भी इतना छोटा सा काम भी क्यों नहीं करवा सका।

हमेशा से शोशेबाजी की राजनीति करती आई कांग्रेस…

धनेटा के भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से शोशेबाजी की राजनीति करती है और विकास के कार्यों से इनका कोई लेना देना नहीं होता है। उन्होंने कहा कि धनेटा इलाके का हर व्यक्ति इस बात से वाकिफ़ है कि कांग्रेस सत्ताकाल में विकास कार्य करवाने की जगह कौन लोग बालू माफ़िया के सरगना बने फिरते थे।

कांग्रेस के अहंकार का माकूल जबाब देगी जनता…

धनेटा के भाजपाइयों ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बेहतर तालमेल स्थापित करके एचआरटीसी के वाईस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री जहां इलाके की समृद्धि और विकास के लिये कड़ी मेहनत करके धनेटा में पशु औषधालय, उपतहसील और लोक निर्माण विभाग का डिवीजन कार्यालय लाने के लिये पूरी शिद्दत से डटे हुये हैं, वहीं पर स्थानीय विधायक सुख्खु इन कार्यों को लटकाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सुख्खू द्वारा अधिकारियों को प्रिवेलज मोशन का भय दिखाकर डराने की राजनीति को पूरे नादौन की जनता ने भली भांति देख लिया है और आने वाले समय में यहां की जनता उनके अहंकार का माकूल जबाब देगी।

ओच्छी और सस्ती राजनीतिक बयानबाजी से कोई बड़ा नेता नहीं बनता…

भाजपाईयों ने भारत भूषण को फटकार लगाते हुये कहा कि ओच्छी और सस्ती राजनीतिक बयानबाजी से कोई बड़ा नेता नहीं बनता बल्कि इसके लिये धरातल पर उतर कर जनहित के काम करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि धनेटा कस्बे की ट्रैफिक समस्या को सुलझाने सहित सभी समस्याओं के निराकरण के लिये निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री की रहनुमाई में चरणबद्ध तरीके से एक विस्तृत कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा ताकि लोगों को राहत पँहुचे। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता के विकास कार्यों को मंजिल पर पंहुचाना भाजपा की प्राथमिकता है। जबकि कांग्रेस के विकास की कहानी महज़ उनके नेताओं के घर बालू माफिया जैसे कार्यों द्वारा जनता से लूट मचाकर कैसे भरें , तक के विकास तक ही सीमित रहती है।